दतिया। जहां देश भर में कोरोना कहर बरपा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दतिया से राहत भरी खबर सामने आई है, जिले में प्रशासन के प्रयास से 14 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं. इसके अलावा भी कोरोना से जंग जीतकर कई मरीज रिकवर हो रहे हैं.
अब तक जिले भर में कुल 21 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 18 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. शेष बचे मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही ठीक कर वापस घर भेज दिया जायेगा.
वहीं एक व्यक्ति की इस बीच बीमारी से मौत हो गई है. दरअसल 15 दिन पहले बैंक ऑफ इंडिया के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी. जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हर जगह चेकिंग करना शुरू कर दिया, आने-जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर घरों में रहने की सलाह दी जा रही थी.
सख्ती बरतने के बाद जिले में इस महामारी की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल हुई है, जिसकी वजह से 14 दिनों से एक भी कोरोना पेशेंट सामने नहीं आया है. कंटेनमेंट एरिया को भी खत्म कर दिया गया है. जिले भर में अब शांति का माहौल लोगों में देखने को मिल रहा है.