दतिया। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने 10 मई तक जिले में जनता कर्फ्यू आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए है. रविवार को पुलिस ने शहर के जगह-जगह रोको टोको अभियान चलाया. साथ ही शहर के लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की. वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अब और ज्यादा सख्ती बरत रही हैं साथ ही उल्लंघन करने वाले लोगों को अस्थाई जेल में डाला जा रहा हैं. बेवजह गाड़ी से घूमने वाले लोगों की गाड़ी की भी हवा निकाल दी गई.
संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों से निकल रहे है. प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकलना कम नहीं कर रहे है. इतनी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण में घरों से बाहर निकलना खुद को मौत के मुंह में धकेलने जैसा है.