दतिया। पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है, वहीं बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. जिसे देखते हुए ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिले में लोगों को गर्मी से राहत देने वाले कूलरों की बिक्री शुरु हो गई है, जिसका लोग काफी मात्रा में खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, साथ ही बाजार खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है.
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों को गर्मी परेशान कर रही है. गर्मी से परेशान लोग राहत पाने के लिए कूलरों की दुकान पर बड़ी संख्या में कूलर खरीदते नजर आ रहे हैं. ग्राहकों का कहना है लॉकडाउन में ग्रीन जोन का बाजार खुलने से कूलर खरीद पा रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत मिल सकेगी.
लॉकडाउन लगे होने की वजह से 42 दिन में मजदूरी से जुड़े ऑटो चालक भी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कूलर व्यापारी 42 दिन से दतिया बाजार बंद होने की वजह से काफी नुकसान बता रहे हैं. प्रशासन से उम्मीद है कि अब बाजार खुला रहेगा, तो कहीं ना कहीं व्यापार चलता रहेगा. साथ ही लोगों की जिंदगी आसान बनी रहेगी और लोग गर्मी से राहत महसूस करेंगे.