दतिया। प्रदेश के 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए दोनों ही मुख्य पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रभाव वाले जिले दतिया की भांडेर में भी उपचुनाव होना है, जहां गुर्जर समाज के अच्छे खासे वोट हैं. इन्हीं वोटों पर सेंध मारने के लिए कांग्रेस ने पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर को भांडेर का उपचुनाव प्रभारी बनाया है. कांग्रेस नेता रामसेवक सिंह गुर्जर को उपचुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की, और जाना की वह कैसे भांडेर को कांग्रेस के खाते में डालेंगे.
पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है, वे उसका पूरी तरह से निर्वहन करेंगे. उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता उत्साहित हैं वो धोखेबाज को सबक सिखाने के लिए 3 नवंबर का इंतजार कर रही है.
रामसेवक सिंह ने बताया कि वो लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जहां भी जा रहे हैं, वहां जनता का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उनके अनुसार भाजपा का तो कहीं से कहीं तक नामो निशान नजर नहीं आ रहा है. धोखा देकर सरकार को गिराकर वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर विधानसभा में हर सामाजिक प्रतिनिधि को लेकर चुनावी विसात बिछा दी है. इसी क्रम में पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर को उपचुनाव प्रभार दिया है. जिससे वह गुर्जर समाज के वोटों को कांग्रेस पार्टी के पाले में लाने का काम करेंगे.