दतिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर दतिया कलेक्टर संजय सिंह ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया. सुशासन दिवस के मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मौजूद सभी लोगों को कलेक्टर ने शपथ दिलाई और सभी ने सुशासन के मूल्यों को बनाये रखे जाने का आश्वासन दिया.
बेटी की पेटी से गरीब परिवार की बेटी की होगी मदद!
इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों को 'बेटी की पेटी' रखकर अंतिम पांत अभियान के बारे में अवगत कराया. जिले के ग्रामों में रहने वाले अंतिम पंक्ति के अति गरीब व्यक्तियों की माली हालत जानने एवं योजनाओं का उन्हें मिले लाभ की जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन ने अंतिम पांत अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत जिला अधिकारी उन्हें आवंटित गांव के पांच अति गरीब परिवारों के पास जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनसे मिले लाभ की जानकारी लेंगे.
पांत अभियान की जानकारी देंगे अधिकारी
कलेक्टर संजय कुमार ने इस पांत अभियान के तहत जिले की 100 ग्राम पंचायतों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को उन्हें आवंटित किए गए गांवों की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारी उन्हें आवंटित गांव में जाकर अभियान के तहत गांव के अंतिम अति गरीब पांच परिवारों से उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं शालीनता के साथ सुनें और उनके द्वारा योजनाओं के लिए गए लाभ के संबंध में भी चर्चा करें. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह अभियान रश्म अदायगी न बने बल्कि गांव के अति गरीब पांच परिवारों के साथ बैठकर जानकारी लें. इस दौरान उस गांव का पंचायत सचिव एवं मैदानी कर्मचारी भी उपस्थित रहे. वहीं कलेक्टर संजय कुमार सिंह ने बेटी की पेटी रखकर मासूम बेटियों की मदद करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया. इससे किसी एक बेटी को पेटी से जो सहायता मदद आएगी वो होगी.