दतिया। जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद सिविल लाइन प्रशिक्षु डीएसपी अंजली रघुवंशी ने टीम गठित कर दाना वाला बाग से आरोपी कैलाश कुशवाहा, कोमल कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, मोहन कुशवाह, दीपक कुशवाह, रामकुमार कुशवाह, हरचरन कुशवाह को रंगे हाथ पकड़ा और 5450 रुपए नकद भी बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहक मामला दर्ज किया है, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, बकरी पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी गीता भारद्वाज के निर्देशन में उक्त कार्रवाई की गई.