दतिया। शुक्रवार को शहरवासियों ने कोरोना की जंग में डटकर लड़ाई लड़ रहे पुलिस जवानों पर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया है. शुक्रवार की शाम शहर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जवान सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए शहर का भ्रमण कर रहे थे. तभी लोग अपने घरों से पुष्प वर्षा कर रहे थे. वहीं पुलिस जवानों ने देशभक्ति गीत गाया.
इस दौरान दतिया में एसपी अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी गीता भारद्वाज, सिविल टीआई राजू रजक, कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी समेत आदि पुलिस जवान मौजूद रहे. गौरतलब है कि कोरोना की जंग में पूरे देश वासियों के साथ पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद होकर कार्य कर रही है.