दतिया। कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के लिए दूरदराज से आने वाले लोगों को भूखे-प्यासे घंटों इंतजार करना पड़ता है. साथ ही समस्याओं को लेकर आवेदन देने के लिए भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कलेक्टर संजय सिंह ने कलेक्ट्रेट में ही कैंटीन संचालित करा कर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई है.
जिला कलेक्ट्रेट में यह भोजन व्यवस्था प्रशासन ने कूपन के द्वारा संचालित की है. जिसमें कूपन प्रशासन के काउंटर से दिए जाते हैं और उस कूपन के जमा करने पर कैंटीन कर्मचारियों के द्वारा आवेदकों को निशुल्क भोजन कराया जाता है. वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय के शहर से बाहर होने के चलते कर्मचारियों के लिए किसी भी तरह की खाने की व्यवस्था नहीं थी, वहीं अब कार्यालय में कैंटीन खुल जाने से कर्मचारी चाय, नाश्ता और खाने का खूब मजा ले रहे हैं और प्रशासन और कलेक्टर की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.