दतिया। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति ने "मैं हूं और मैं रहूंगा अभियान" के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में कैंसर जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी रामजीशरण राय ने किया, उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत जिले में की गई कार्रवाई के बारे में बताया.
साथ ही उन्होंने कहा कि तम्बाकू से बने पदार्थों के उपयोग से दूर रहें. वहीं डॉ. एस.एन. शाक्य सिविल सर्जन ने भी कैंसर के बचाव के लिए तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की अपील की.
कार्यक्रम में डॉ. राजू त्यागी ने दतिया को कैंसर मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील की . कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस. एन. शाक्य एवं डॉ. केके अमरया ने तम्बाकू से बने पदार्थों और मदिरा आदि का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को सामूहिक शपथ दिलाई.