दतिया। जिले की भांडेर विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध सड़बारा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मत का प्रयोग किया.
पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट, कहा- बीजेपी की तरफ से वोट करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं
मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, 'मेरा आम जनता से आत्मीय अपनत्व है और मैं एक ऐसा प्रत्याशी हूं, जिसने घर-घर सभी से संपर्क किया है. मैं केवल कांग्रेस की विचारधारा और सांप्रदायिकता के खिलाफ हूं. जिस तरह से फूल सिंह बरैया सांप्रदायिकता के काम करते हैं, विचारधारा रखते हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले राज्यसभा और उसके बाद कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया. कहीं ना कहीं हमारी सालों की मेहनत की उपेक्षा की गई, जिससे हम नाराज हैं. वहीं जीत की बात की जाए, तो यह सब आम जनता के हाथ में है.