ETV Bharat / state

Datia MP Nikay Election Result : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह नगर दतिया नगरपालिका पर BJP की एकतरफा जीत, बड़ोनी में क्लीन स्वीप

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना का काम तेजी से चल रहा है. धीरे-धीरे रुझान भी सामने आने लगे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह नगर दतिया में नगर पालिका पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. इससे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा काफी खुश हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है. (BJP unilateral victory Datia Municipality) (Town of Home Minister Narottam Mishra) (BJP clean sweep in Badoni)

crushing defeat to Congress in Baroni Municipal
दतिया नगरपालिका पर बीजेपी की एकतरफा जीत
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 12:40 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी है. प्रदेशभर से रुझान आने लगे हैं. पहले चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों के मतों की गिनती जारी है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. दतिया नगर पालिका पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. यहां 36 में से 32 वार्ड पर भाजपा को जीत मिली है. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर खुशी जताई है.

  • दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है।

    दतिया नगर पालिका के 36 में से 32 वार्ड पर भाजपा को विजय मिली है।

    दतिया की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और साथी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह ऐतिहासिक सफलता संभव हुई है।

    सभी का बहुत-बहुत आभार। pic.twitter.com/yLhhwDQTBy

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बड़ोनी नगर परिषद में कांग्रेस को करारी हार : दतिया में जीतने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है. दतिया की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और साथी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह ऐतिहासिक सफलता संभव हुई है. वहीं, दतिया जिले की बड़ोनी नगर परिषद में कांग्रेस को करारी हार मिली है. बड़ोनी नगर पंचायत में बीजेपी को क्लीन स्वीप किया है. 15 वार्ड में बीजेपी ने विजय हासिल की है. परिणाम आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बंगले पर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया.

  • दतिया जिले की बड़ौनी नगर पंचायत में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर सभी 15 वॉर्ड में जीत दर्ज की है।

    दतिया नगर पालिका के 36 वॉर्ड में भी अधिकांश पर भाजपा आगे चल रही है।

    इस सफलता पर भोपाल स्थित निवास पर दतिया से पधारे साथी कार्यकताओं का मुंह मीठा कर उन्हें जीत की बधाई दी। pic.twitter.com/9dundv2bB2

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युद्ध है प्रचंड़! कांग्रेस से बीजेपी को कड़ा मुकाबला, जानें MP में नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट और ताजा रूझान

नरोत्तम ने किया कमलनाथ पर हमला : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर कमलनाथ के बयान के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अधिकांश सीटें बीजेपी की आ रही हैं. दिग्विजय सिंह के तैनात रहने से कुछ नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि कमलनाथ का हेलीकॉप्टर शाम तक खड़ा ही रहेगा. कमलनाथ हास्यास्पद काम कर रहे हैं. (BJP unilateral victory Datia Municipality) (Town of Home Minister Narottam Mishra) (BJP clean sweep in Badoni)

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी है. प्रदेशभर से रुझान आने लगे हैं. पहले चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों के मतों की गिनती जारी है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. दतिया नगर पालिका पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. यहां 36 में से 32 वार्ड पर भाजपा को जीत मिली है. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर खुशी जताई है.

  • दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है।

    दतिया नगर पालिका के 36 में से 32 वार्ड पर भाजपा को विजय मिली है।

    दतिया की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और साथी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह ऐतिहासिक सफलता संभव हुई है।

    सभी का बहुत-बहुत आभार। pic.twitter.com/yLhhwDQTBy

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बड़ोनी नगर परिषद में कांग्रेस को करारी हार : दतिया में जीतने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है. दतिया की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और साथी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह ऐतिहासिक सफलता संभव हुई है. वहीं, दतिया जिले की बड़ोनी नगर परिषद में कांग्रेस को करारी हार मिली है. बड़ोनी नगर पंचायत में बीजेपी को क्लीन स्वीप किया है. 15 वार्ड में बीजेपी ने विजय हासिल की है. परिणाम आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बंगले पर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया.

  • दतिया जिले की बड़ौनी नगर पंचायत में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर सभी 15 वॉर्ड में जीत दर्ज की है।

    दतिया नगर पालिका के 36 वॉर्ड में भी अधिकांश पर भाजपा आगे चल रही है।

    इस सफलता पर भोपाल स्थित निवास पर दतिया से पधारे साथी कार्यकताओं का मुंह मीठा कर उन्हें जीत की बधाई दी। pic.twitter.com/9dundv2bB2

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युद्ध है प्रचंड़! कांग्रेस से बीजेपी को कड़ा मुकाबला, जानें MP में नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट और ताजा रूझान

नरोत्तम ने किया कमलनाथ पर हमला : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर कमलनाथ के बयान के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अधिकांश सीटें बीजेपी की आ रही हैं. दिग्विजय सिंह के तैनात रहने से कुछ नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि कमलनाथ का हेलीकॉप्टर शाम तक खड़ा ही रहेगा. कमलनाथ हास्यास्पद काम कर रहे हैं. (BJP unilateral victory Datia Municipality) (Town of Home Minister Narottam Mishra) (BJP clean sweep in Badoni)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.