दतिया। फरार आरोपी आशु रावत को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक कई अपराधों में फरार चल रहा आरोपी आशु रावत को जब पकड़ने डबरा सिटी पुलिस उसके घर पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी. विगत दो दिन पूर्व सेवड़ा एसडीएम अरविंद निगवाल के द्वारा अवैध रेत परिवहन के दौरान रेत की ट्रैक्टरों को रोका गया था. जिसके दौरान लांच थाना क्षेत्र के तहत रेत माफिया के द्वारा एसडीएम निगवाल के साथ अभद्रता एवं झूमा झटकी की गई और रेत से भरे ट्रैक्टरों को छुड़ाकर भाग गए थे. जिसके बाद एसडीएम निगवाल के द्वारा थाना लांच में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया थी.
जिस पर आज लांच पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने डबरा पहुंची तो डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में दबिश के दौरान पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हमला और मारपीट के अन्य मामले में डबरा सिटी थाने ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.
डबरा थाना प्रभारी कृष्णदेव कुशवाह ने बताया कि जब पुलिस आरोपी के घर पर पकड़ने गई तो आरोपी के साथ उसके अन्य साथी भी मौके पर थे. जब पुलिस आरोपी आशु रावत को पकड़ने गई तो पहले से मौजूद आरोपी के गुर्गों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसकी सूचना लांच थाने में पदस्थ आरक्षक अंकित तोमर को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि खनिज अधिनियम में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए सहायक उपनिरीक्षक वेद सिंह प्रधान आरक्षक चालक दिप सिंह आरक्षक प्रवीण सिंह, आरक्षक हसीब खान के साथ दबिश दी गई थी.
इस दौरान महेश की बगिया के पास बने एक कमरे में आरोपियों ने बंधक बनाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर मारपीट कर दी. सिटी थाना प्रभारी कृष्णदेव कुशवाह ने बताया कि नितिन, आशीष पचौरी और भरत उर्फ कालू को पकड़ लिया है बाकी के चार सुरेंद्र सिंह जनरल, आशु रावत और प्रशांत फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. थाना प्रभारी कृष्णदेव कुशवाह ने यह भी बताया कि एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आशु रावत फरार चल रहा था. जब पुलिस आरोपी आशु रावत को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.