दतिया। बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने नगर पालिका अमले के साथ सिविल लाइन स्थित 75 साल पुरानी लोकेंद्र क्लब की बिल्डिंग को जर्जर बताया, और बिना उपयुक्त समय दिए बिल्डिंग को धराशायी कर दिया. इस कार्रवाई को अवैधानिक एवं बदले की कार्रवाई बताते हुए जिला प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद कर दिया गया है.
इसी के तहत आज कांग्रेस किला चौक मैदान पर जिला कांग्रेस एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेस के विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि 75 साल पहले बने लोकेंद्र क्लव का भवन अतिक्रमण में नहीं था, इसे लेकर हम दीवानी केस दायर करेंगे और इस्तगासा भी करेंगे.