दतिया। लॉकडाउन को दो महीने से ज्यादा गुजर गए हैं, लॉकडाउन के चलते सारे काम ठप हो गए हैं, जिसके चलते लोगों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया हैं. वहीं दतिया में किराए के मकान में रहने वाले लोग और किराए से दुकान चलाने वाले लोगों को मकान मालिक किराया नहीं देने के चलते घर से बेघर कर रहे हैं, साथ ही दुकान से निकाल रहे हैं.
इस स्थित को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें घर या दुकान मालिक द्वारा किराया मांगे जाने पर किराएदार अपने क्षेत्र के संबंधित थाने में या एसडीएम को लिखित आवेदन दे सकते हैं. जिसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
दतिया एसडीएम अशोक सिंह चौहान ने बताया कि अगर कोई मकान या दुकान मालिक किराया मांगने के लिए किराएदार पर दबाब बनाता है, तो वह किराएदार अपने क्षेत्र के संबंधित थाने में या फिर एसडीएम को लिखित आवेदन दे सकता है.
आवेदन के बाद संबन्धित मकान और दुकान मालिक पर कार्रवाई होगी. क्योंकि इस संकट की घड़ी में अच्छे नागरिक की तरह हम एक दूसरे की मदद कर सकते हैं.