दतिया। जिले की बड़ौनी थाना पुलिस और थरेट थाना पुलिस ने अवैध शराब की खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, इसमें अलग-अलग दो कार्रवाईयों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
![Action against illegal liquor in Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-avedh-sharab-par-karayvahi-dry-mp10006_27022021214014_2702f_1614442214_257.jpg)
पहली कार्रवाई
एसडीओपी बड़ौनी उपेंद्र दीक्षित सहित थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 8 व्यक्तियों से 135 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई. इस दौरान अवैध शराब बनाकर बेचने काम करने वालों पर हुई कार्रवाई की गई, जिसमे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
![Action against illegal liquor in Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-avedh-sharab-par-karayvahi-dry-mp10006_27022021214014_2702f_1614442214_591.jpg)
दूसरी कार्रवाई
सेवड़ा थरेट थाना पुलिस ने चीना बंबा कंजर डेरा पर दी दबिश देकर 1300 लीटर देशी शराब सहित आठ मोटरसाइकिल जब्त की, जिसकी कीमत करी 16 लाख रुपये बताई जा रही है. करीबन चार लाख रूपए की जब्त की गई 4000 लीटर गुण लहान का मिश्रण मौका पर नष्ट किया गया.