दतिया। जिले की सेवड़ा अनुभाग में 2 साल पहले प्रोफेसर के पद पर पदस्थ एसएस गौतम ने मां सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में भांडेर कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य बनकर आए एसएस गौतम को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहा है. अभी हाल ही में भांडेर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दौरे के दौरान धरना प्रदर्शन, नारेबाजी कर एसएस गौतम पर कार्रवाई कर उन्हें हटाए जाने की मांग की गई, जिसके बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर दतिया जिले में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग है प्रोफेसर गौतम को हटाया जाए और कार्रवाई की जाए. अगर यह कार्रवाई नहीं की जाती है वो विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
वही इस विरोध प्रदर्शन को लेकर युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, अपनी ही सरकार के दौर में धरना प्रदर्शन करना पड़ता है, ऐसी लाचारी कहीं भी देखने को नहीं मिली. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रताप उर्फ रामु गुर्जर ने चुटकी लेते हुए ये बयान दिया.