दतिया। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई दिनों से कई मामलो में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जमीन हड़पने के लिए सगे भाई की हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दूसरे मामले में फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
हत्या की कोशिश के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
12 साल से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सिनावल पुलिस ने सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर आरोपी को माधवगढ़ से गिरफ्तार से किया गया है. वहीं इस आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम भी था.
जमीन के लालच में बड़े भाई का किया कत्ल
भांडेर अनुभाग में जमीन की लालच में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी थी. गोदन पुलिस ने अंधे कत्ल का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 21 जून 2020 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में खेत में सोते समय किसी अज्ञात शख्स ने उस पर डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद SP अमन सिंह राठौर ने तुरंत अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया था.
वहीं 48 घंटे बाद गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम चार भाई थे. सबसे बड़े भाई की दो महीने पहले बीमारी से मौत हुई. मैं सबसे छोटा भाई हूं. मृतक हमसे बड़े भाई को अपनी जमीन को देना चाहता था. मृतक की शादी नहीं हुई थी, इसी को लेकर हम दोनों में रात में विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने बड़े भाई को लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत बसई पुलिस ने एक 10 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बसई पुलिस ने SP अमन सिंह राठौर द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत थाना सिविल लाइन के प्रकरण में 12 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राजू पुत्र रामदयाल आदिवासी उम्र 35 साल निवासी जिला शिवपुरी को पिपरौदा से गिरफ्तार किया है.
10 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
10 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी फरार बदमाश को धीरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम सुंदरपुरा के पास पुलिया पर पकड़ा.