ETV Bharat / state

दतिया : प्रशासन ने रोकी 170 शादियां, एक पर मामला दर्ज - case registered on one

दतिया में प्रशासन ने 170 शादियां स्थगित की हैं. वहीं थरेट थाना क्षेत्र में 30-40 लोगों की मौजूदगी में हो रही शादी को रोका गया और एफआईआर दर्ज कराई गई.

170 marriages postponed in Datia, case registered on one
प्रशासन ने रोकी 170 शादियां, एक पर मामला दर्ज
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:50 PM IST

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर होने वाली 170 शादियों को रुकवाया है. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शादियां स्थगित कर आयोजन की तारीख आगे बढ़ा लें.

जिला प्रशासन द्वारा शादियों को रोकने और किसी आयोजन की जानकारी देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी और कर्मचारियों के दल गठित कर निगरानी रखने के निर्देश दिए थे. निगरानी दलों द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 170 शादियों का आयोजन होना था. दतिया के अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि 15 शादियों को रोककर आयोजकों को आगे की तारीख बढ़ाने की समझाईश दी गई. भाण्डेर एसडीएम ने अरविन्द सिंह माहौर ने बताया कि भांडेर में चार शादियों को रोका गया है. अनुविभागीय दण्डाधिकारी सेवढ़ा अनुराग निगवाल ने बताया कि सेवढ़ा में 30 शादियों के आयोजन को रोका गया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने रुकवाई नाबालिगों की शादी, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी विदाई

थाना थरेट में एक प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आज सेवड़ा एस.डी.एम. के क्षेत्र भ्रमण के दौरान थरेट के समीप चीना-बम्बा की पुलिया के पास स्थित घरों में 30-40 लोगों की मौजूदगी में जिसमें बच्चे, महिलाएं शामिल हुए, शादी के बाद गौना रस्म को किया जा रहा था. एसडीएम निंगवाल ने तत्काल संबधित क्षेत्र की इन्सीडेण्ट कमाण्डर कल्पना कुशवाह, थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, आर आई गौतम, ग्राम के सचिव मान सिंह के साथ थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर होने वाली 170 शादियों को रुकवाया है. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शादियां स्थगित कर आयोजन की तारीख आगे बढ़ा लें.

जिला प्रशासन द्वारा शादियों को रोकने और किसी आयोजन की जानकारी देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी और कर्मचारियों के दल गठित कर निगरानी रखने के निर्देश दिए थे. निगरानी दलों द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 170 शादियों का आयोजन होना था. दतिया के अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि 15 शादियों को रोककर आयोजकों को आगे की तारीख बढ़ाने की समझाईश दी गई. भाण्डेर एसडीएम ने अरविन्द सिंह माहौर ने बताया कि भांडेर में चार शादियों को रोका गया है. अनुविभागीय दण्डाधिकारी सेवढ़ा अनुराग निगवाल ने बताया कि सेवढ़ा में 30 शादियों के आयोजन को रोका गया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने रुकवाई नाबालिगों की शादी, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी विदाई

थाना थरेट में एक प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आज सेवड़ा एस.डी.एम. के क्षेत्र भ्रमण के दौरान थरेट के समीप चीना-बम्बा की पुलिया के पास स्थित घरों में 30-40 लोगों की मौजूदगी में जिसमें बच्चे, महिलाएं शामिल हुए, शादी के बाद गौना रस्म को किया जा रहा था. एसडीएम निंगवाल ने तत्काल संबधित क्षेत्र की इन्सीडेण्ट कमाण्डर कल्पना कुशवाह, थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, आर आई गौतम, ग्राम के सचिव मान सिंह के साथ थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.