दमोह। जिले के हटा से होकर बहने वाली सुनार नदी में युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह युवती गुरुवार को पैर फिसलने की चलते नदी में डूब गई थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू टीम के द्वारा निकाला गया है. युवती के गायब हो जाने के बाद उसकी चप्पल नदी के किनारे मिली थी, जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि युवती नदी में डूब गई होगी.
वहीं उसकी लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं को सूचीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक हटा निवासी 26 वर्षीय युवती गुरुवार को अपने घर से पूजन सामग्री विसर्जन करने हटा की सुनार नदी के सुरई घाट पर गई थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. सूचना के बाद हटा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से घंटों युवती की तलाश की.
शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की टीम के साथ हटा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती के शव को ढूंढ निकाला. शव को निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से पीएम के बाद युवती का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को जांच में लिया जाएगा, जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करके मामले का खुलासा करेगी.