ETV Bharat / state

परिवार कर रहा था युवती की तलाश, नदी में मिली लाश

दमोह जिले के हटा की सुनार नदी से 26 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है. जिसे रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार देर रात नदी से निकाला है.

yuvtis-body-found-in-a-sunar-river-in-hata-damoh
दमोह में नदी में मिली युवती की लाश
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:38 AM IST

दमोह। जिले के हटा से होकर बहने वाली सुनार नदी में युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह युवती गुरुवार को पैर फिसलने की चलते नदी में डूब गई थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू टीम के द्वारा निकाला गया है. युवती के गायब हो जाने के बाद उसकी चप्पल नदी के किनारे मिली थी, जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि युवती नदी में डूब गई होगी.

दमोह में नदी में मिली युवती की लाश


वहीं उसकी लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं को सूचीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक हटा निवासी 26 वर्षीय युवती गुरुवार को अपने घर से पूजन सामग्री विसर्जन करने हटा की सुनार नदी के सुरई घाट पर गई थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. सूचना के बाद हटा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से घंटों युवती की तलाश की.


शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की टीम के साथ हटा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती के शव को ढूंढ निकाला. शव को निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई करके पोस्‍टमार्टम के लिए सिविल अस्‍पताल भेजा गया, जहां से पीएम के बाद युवती का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को जांच में लिया जाएगा, जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करके मामले का खुलासा करेगी.

दमोह। जिले के हटा से होकर बहने वाली सुनार नदी में युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह युवती गुरुवार को पैर फिसलने की चलते नदी में डूब गई थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू टीम के द्वारा निकाला गया है. युवती के गायब हो जाने के बाद उसकी चप्पल नदी के किनारे मिली थी, जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि युवती नदी में डूब गई होगी.

दमोह में नदी में मिली युवती की लाश


वहीं उसकी लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं को सूचीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक हटा निवासी 26 वर्षीय युवती गुरुवार को अपने घर से पूजन सामग्री विसर्जन करने हटा की सुनार नदी के सुरई घाट पर गई थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. सूचना के बाद हटा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से घंटों युवती की तलाश की.


शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की टीम के साथ हटा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती के शव को ढूंढ निकाला. शव को निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई करके पोस्‍टमार्टम के लिए सिविल अस्‍पताल भेजा गया, जहां से पीएम के बाद युवती का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को जांच में लिया जाएगा, जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करके मामले का खुलासा करेगी.

Intro:परिवार कर रहा था युवती को तलाश नदी में मिली लाश मचा हड़कंप
घर से नदी में पूजन सामग्री विसर्जन करने निकली युवती का नदी से मिला शव
लापता युवती का आपदा प्रबंधन की टीम ने नदी से रेस्क्यू कर निकाला शव
एंकर/- जिले के हटा से होकर बहने वाली सुनार नदी में युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है/बताया जा रहा है यह युवती गुरुवार को पैर फिसलने की चलते नदी में डूब गई थी/जिसके बाद इसे रेस्क्यू टीम के द्वारा रिकवर किया गया है/युवती के गायब हो जाने के बाद उसकी चप्पल नदी के किनारे मिली थी/जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था/ कि युवती नदी में डूब गई होगी/ वही उसकी लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं को सूचीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है...

Body:विओ/- जानकारी के मुताबिक हटा के संजय वार्ड निवासी स्वाति पिता मदन बीठल उम्र 26 बर्ष गुरुवार को अपने घर से पूजन सामग्री विसर्जन करने हटा की सुनार नदी के सुरई घाट पर गई थी/काफी देर तक युवती के बापिस घर नही लौटने पर/परिवार जनों ने नदी के घाटों पर देखा तो युवती की चप्पल और बाल्टी घाट के पास रखी हुई पाई गई/ जिससे परिवार जनों ने अनहोनी की शंका कर पुलिस को सूचना दी/सूचना के बाद हटा पुलिस ने मौके पर पहुच गोताखोरो की मदद से घण्टो युवती की तलाश की,लेकिन देर शाम तक युवती का पता नही चल सका/युवती की गायब होनी की खबर से नगर में हड़कंप मच गया..

Conclusion:विओ/- शुक्रवार को युवती की आपदा प्रबंधन की टीम के साथ हटा पुलिस पुनः तलाश की/काफी मशक्कत के बाद आपदा प्रबंधन की टीम ने युवती के शव को खोज निकाला/टीम ने शव को नदी की गहराई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला/शव को नदी के घाट पर लाकर पंचनामा कार्यवाही करके पोस्‍टमार्डम के लिए सिविल अस्‍पताल हटा भेजा गया/जहां से पीएम के उपरांत शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया/वही इस मामले में पुलिस का कहना है मामले को जांच में लिया जाएगा/जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा/पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करके मामले का खुलासा करेगी.
बाईट/- नीमेश अग्रवाल (दमोह एसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.