दमोह। जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के भजिया गांव से कुछ मजदूर एक मालवाहक में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान पाटन गांव के पास मालवाहक पलट गया. जिसमें सवार करीब 20 मजदूर घायल हो गए. जिसके बाद कुछ घायलों को जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया. वहीं कुछ घायल दमोह भेजे गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति बेरी लाल अहिरवार की दर्दनाक मौत हो गई.
बता दें कि सभी मजदूर मटर तोड़ने के लिए जबलपुर जिले के शाहपुरा भिटोनी क्षेत्र में जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही मालवाहक में सवारियों को ठगने के मामले में भी आगामी दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.