दमोह। अक्सर पुलिस के कई कामों से कभी-कभी लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला थानेदार की दरियादिली का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई महिला थानेदार की तारीफ कर रहा है. वीडियो में दमोह जिले के मगरोन थाने में पदस्थ थानेदार श्रद्धा शुक्ला एक बुजुर्ग महिला को कपड़े और चप्पल पहनाते दिखाई दे रही हैं.
रोज की तरह श्रद्धा शुक्ला थाने में ड्यूटी कर रही थी. उसी दौरान गरीब बुजुर्ग लोगों से पैसे मांगते हुए नजर आई. भिखारी महिला के तन पर ना तो व्यवस्थित कपड़े थे और न ही बुजुर्ग ने पैरों में चप्पल पहनी हुई थी. यह देखकर श्रद्धा शुक्ला ने बुजुर्ग को थाने में बुलाया और अपने सहकर्मी से बुजुर्ग के लिए कपड़े और चप्पल मंगाकर अपने हाथों से पहनाया.
इस दौरान बुजुर्ग महिला पुलिसकर्मी की सेवा देखकर भावुक हो गई और श्रद्धा शुक्ला को गले लगाकर रोने लगी. बुजुर्ग महिला ने थानेदार को आशीर्वाद भी दिया. महिला थानेदार की दरियादिली का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई श्रद्धा शुक्ला की तारीफ कर रहा है.