दमोह। दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कई बार टिप्पणियां की हैं, लेकिन मर्यादाओं को कभी नहीं तोड़ा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का नेता याने राहुल गांधी अपनी पार्टी के सर्वनाश के बाद इस बात पर खुश हो कि बीजेपी का नुकसान हुआ है. ऐसे लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है. मंत्री ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यदि अपनी बात पर अडिग हैं, तो क्या कहा जा सकता है. मुझे लगता है कि सरकार जाने के बाद वह विवेक हीन और विवेक शून्य हो गए हैं. यह बातें उनके मुंह से शोभा नहीं देती. मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हो या पार्टी का कोई नेता हो यदि वह अपनी पार्टी के सर्वनाश के बाद खुश हो रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि वह लोकतांत्रिक मूल्य समझेगा.
- ममता बनर्जी को लिया आड़े हाथ
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आपदा के समय में इससे बेहतर प्रबंधन नहीं हो सकता था. चक्रवात के बाद प्रधानमंत्री दोनों ही प्रदेशों में गए. जहां बीजेपी की सरकार नहीं है. आप फर्क देखिए एक प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह आपदा से लड़ रहे हैं, बेहतर काम कर रहे हैं. इसलिए हमें उनसे कुछ नहीं मांगना. वहीं दूसरी ओर दूसरे ममता बनर्जी बैठक में नहीं आती है. अटल जी हमेशा कहते रहे कि केंद्र और राज्य के बीच लोकतांत्रिक और परस्पर संबंध होना चाहिए. उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल का दिन पश्चिम बंगाल की धरती पर सबसे खराब दिन था. देश के लिए यह शुभ संकेत नहीं है, मैं ममता बनर्जी के इस आचरण की घोर निंदा करता हूं.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का आरोप, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे केजरीवाल
- केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं उनको तथा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी पत्र लिख चुका हूं. अभी उनका जवाब नहीं आया है. वह ऐसी हरकतें करने के लिए माहिर हैं. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए उन्हें कदम उठाना चाहिए. मैं उनके पत्र का इंतजार कर रहा हूं, अन्यथा और भी कई रास्ते हैं. वे भले ही चुप रहे लेकिन देश चुप नहीं बैठेगा. 20 को अनलॉक करने के सवाल पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी, क्योंकि वहां बड़े मुख्यालय और कार्यालय हैं. जब वह खुलेंगे तब धीरे-धीरे देश खुलेगा.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों से मिले, दिया मदद का भरोसा
- रक्तदान शिविर में लिया भाग
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पटेल ने युवा मोर्चा की ओर से जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रखा गया था.