दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल संसदीय कार्यवाही का मंचन देखने के लिए दमोह के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पहुंचे. जहां पहले उन्होंने संसदीय कार्यवाही के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी. फिर स्कूली बच्चों ने संसदीय कार्यवाही का बेहतरीन मंचन किया. जिसकी मंत्री ने तारीफ भी की है.
मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मोदी सरकार के माध्यम से पूरे देश के लोगों को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है और यही वजह है कि संसद की कार्यवाही का मंचन स्कूलों में करवाया जा रहा है. इस तरह की कार्यवाही का मंचन होने से लोगों को संसद में पारित कानून के बारे में जानकारी भी मिल पाती है.
मंत्री ने CAA के समर्थन में कहा कि जिस कानून को संसद में पास किया जाता है, उसे पूरे देश में लागू करना ही होता है. संसदीय कार्यवाही देखने के लिए लोगों को आना चाहिए और बच्चों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए.