दमोह। जिला अस्पताल से दो और मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, मरीजों का मानना है कि डॉक्टरों की सेवा और समर्पण के कारण उनको आज कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतने में सफलता मिली है तो वहीं डॉक्टर उनके अनुभव शेयर भी कर रहे हैं.
दमोह में लगातार मरीजों के बढ़ने और उनके ठीक होने का सिलसिला जारी है. जिला अस्पताल से दो और मरीजों के ठीक होने के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया और अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है. छुट्टी के बाद मरीजों ने डॉक्टरों को धन्यवाद किया.
मरीजों का कहना था कि डॉक्टरों की मेहनत और पूरे स्टाफ की लगन के कारण ही वे कोरोना से जंग जीतने में सफल हुए हैं. वहीं डॉक्टर कहते हैं कि हर तरह के मरीज आने के कारण उनको अनेक अनुभव मिल रहे हैं. मरीजों की जांच और जांच में निकलने वाले परिणाम के आधार पर दवाओं को किस तरह से दिया जा रहा है, यह हालात उनको और अनुभवी बना रहे हैं.