दमोह। नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है.
जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सेमरा गांव के निवासी तिलक सिंह और बबलू सिंह बाइक पर अपने गांव की ओर जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफतार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत - चंपत पिपरिया गांव
नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दमोह। नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है.
जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सेमरा गांव के निवासी तिलक सिंह और बबलू सिंह बाइक पर अपने गांव की ओर जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफतार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
दो बाइक सवारों को अज्ञात डंपर ने मारी टक्कर घटनास्थल पर हुई मौत
दमोह. जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग के गांव चंपत पिपरिया में हुए भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. देर रात किसी अज्ञात डंपर की टक्कर से मौत होना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच एवं सबूत इकट्ठे करते हुए कार्यवाही शुरू की है.
Body:देहात थाना अंतर्गत आने वाली नरसिंहगढ़ चौकी के गांव चंपत पिपरिया से होकर जब बटियागढ़ थाना अंतर्गत आने वाले सेमरा निवासी तिलक सिंह एवं बबलू सिंह बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात बेलगाम डंपर चालक ने इन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं हादसे में टकराए दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद सीएसपी मुकेश अवद्रा के साथ पुलिस की टीम ने पहुंचकर यहां पर जांच शुरू की. बाइक पर मौजूद नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की गई. वहीं मृतकों के शव जिला अस्पताल भेजे गए. जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौपे जाएंगे.
Conclusion:ग्राम नरसिंहगढ़ में कई वर्षों से एक सीमेंट फैक्ट्री संचालित होती है. जहां से सीमेंट की सामग्री एवं सीमेंट की बोरियों का परिवहन डंपर के माध्यम से किया जाता है. इस सामग्री का परिवहन करने वाले डंपर चालक ही इस मार्ग पर रात के समय तेजी के साथ वाहनों का चालन करते हैं. जिससे रात के समय इस मार्ग पर हमेशा ही हादसे होते रहते हैं. लेकिन वे लगाम इन वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे में छोटे वाहन चालकों को इनकी लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ता है. इसी तेज रफ्तार ने 2 लोगों की जान ले ली.
आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह