दमोह। दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. आज जबेरा सिंग्रामपुर के बीच गुरूवार दोपहर एक बजे रायपुर से छतरपुर जा रहे ट्रक का मोड़ पर टायर फट गया. जिससे लोहे की रॉड से भरा ट्रक अचानक पलट गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे.
ट्रक ड्राइवर सूरज ने बताया कि अचानक मोड़ पर टायर फट गया और लोडिंग होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत यह रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बड़ा सड़क हादसा होते होते रह गया और गनीमत रही कि ट्रक के पलटने के बावजूद चालक परिचालक हादसे में हताहत नहीं हुए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भी भेजा गया है.