दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में बसों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिले में चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो पलक झपकते ही बस यात्रियों का सामान लूट कर रफूचक्कर हो जाते हैं. यह गिरोह आए दिन यात्रियों को निशाना बना रहा है. ताजा मामले में एक और यात्री बस से चोर यात्री का सामान लेकर भाग गए. पुलिस ने हर बार की तरह केस दर्ज कर लिया है, लेकिन चोर कब पकड़ में आएंगे इसे लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आई.
इस तरह दिया वारदात को अंजाम: आशीष जैन नामक युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से दमोह आया था. वहां से वह कुंडलपुर बड़े बाबा के दर्शन करने गया था. जब लौटकर बक्सवाहा जाने के लिए बस में अपना सामान रख रहा था तभी एक व्यक्ति ने आकर कहा कि यह सामान बस के अंदर मत रखो बाहर डिक्की में रख लो. जब वह डिक्की में सामान रखकर अपना दूसरा बैग और बच्चों को लेकर बस में चढ़ने लगा तभी वह व्यक्ति बैग की चेन तोड़कर सामान चुरा ले गया. पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है. पीड़ित आशीष जैन ने बताया कि बैग में सोने का मंगलसूत्र, 20 हजार रुपए तथा अन्य जेवर रखा हुआ था. जिसकी तकरीबन कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है.
मैं अपने परिवार के साथ बस से जा रहा था. सामान रखने के दौरान चोर ने हाथों में से बैग लेकर चेन काटकर जेवरात और रूपये निकाल लिये. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरी हुआ सामान वापस मिल जाएगा. -आशीष जैन, पीड़ित
कुछ दिन पहले महिला को बनाया था शिकार: इससे पहले 16 जून को चोर ने एक महिला रजनी प्रजापति के सोने के जेवरात और 20 हजार रुपए चोरी कर लिये थे. महिला ने बताया कि उसने चोर को पहचान लिया, जब उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह अपना हाथ छुड़ा कर भाग गया. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी. बता दें कि पिछले कुछ समय से सक्रिय चोर गिरोह बस यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है.
(Thief gang active in Damoh) (Passengers Luggage stolen in Damoh)