दमोह। बुधवार की शाम शहर में तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में गिरने वाले ओलों से किसान के माथे पर भी चिंता लकीरें खिंच गईं, उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. ऐसे हालात में लोगों को ठंड के तेज प्रकोप से भी दो- चार होना पड़ सकता है.
जिला मुख्यालय पर सुबह से बादलों के साफ होने और धूप निकल आने के बाद लोगों को राहत मिली थी, लेकिन दोपहर होते ही एक बार फिर कोहरे के हालात बन गए. शाम को तेज बारिश ने दमोह को तर कर दिया. इतना ही नहीं तेज बारिश का ये दौर करीब 10 मिनट तक चलता रहा. ग्रामीण अंचलों में ओलावृष्टि से ठंड के आसार बढ़ गए हैं. वहीं अब किसानों को इस बारिश और ओला गिरने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
बारिश और ओलावृष्टि से आगामी दिनों में दमोह का मौसम और खराब होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 2 दिन और दमोह में बारिश हो सकती है. ऐसे हालात में अब लोगों को और भी तेज ठंड से दो चार होना पड़ सकता है.