सागर। दमोह विधायक राहुल लोधी के अचानक कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वहीं सागर के बंडा विधानसभा से विधायक और राहुल लोधी के रिश्तेदार तरवर लोधी के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. हालांकि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे तरवर लोधी ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार करते हुए राहुल लोधी के फैसले को गलत ठहराया है.
सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के पक्ष में प्रचार के दौरान तरवर लोधी ने बीजेपी में जाने की अटकलों से साफ इनकार किया है. वहीं उन्होंने दमोह विधायक राहुल लोधी के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने और पद से इस्तीफा देने की बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुद अचंभित हैं, कि राहुल लोधी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया, तरवर लोधी ने कहा कि दमोह विधायक राहुल लोधी का यह निर्णय सरासर गलत है, और इसके लिए पार्टी और दमोह की जनता ही नहीं बल्कि लोधी समाज भी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता
छतरपुर के बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी के बीजेपी में जाने के बाद भी तरवर लोधी के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि उन्होंने उस वक्त भी ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया था. जबकि दमोह विधायक राहुल लोधी ने भी कांग्रेस छोड़ने से साफ इनकार किया था, लेकिन अचानक बीजेपी में जाने के उनके फैसले ने सभी को चौंका दिया है. राहुल कई दिनों से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार में भी जुटे हुए थे. बड़ामलहरा के पूर्व विधायक प्रदुम्न लोधी और दमोह विधायक राहुल लोधी दोनों ही सागर के बंडा विधायक तरवर लोधी के करीबी रिश्तेदार हैं, और तीनों ने ही दिग्गज नेताओं को हराकर कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.