ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव से खास बातचीत, कहा- बुंदेलखंडी का अच्छा भविष्य - National Theatrical Workshop

दमोह पहुंचे फिल्मी जगत के बड़े कलाकार गोविंद नामदेव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंडी भाषा और इसकी फिल्मोंं में संभावना सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

Straight talk with Bollywood star Govind Namdev
बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव से खास बात
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 9:16 PM IST


दमोह। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर इन दिनों दमोह में है, जो राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में बच्चों को अभिनय की बारीकियां सिखा रहे हैं, नाम है गोविंद नामदेव. सागर में जन्मे गोविंद नामदेव फिल्मी जगत का एक ऐसा नाम है, जिसने सैकड़ों फिल्मों में किरदार निभाकर अपनी कला का लोहा मनवाया है. दमोह पहुंचे गोविंद नामदेव ने ईटीवी भारत से खास बात की और फिल्मी जगत और बुंदेली भाषा में फिल्मों की संभावना सहित कई विषयों पर बेबाकी से जवाब दिया.

बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव से खास बातचीत

नामदेव जी के बारे में बड़ी बात ये है कि बुंदेलखंड के लोगो को काफी समय तक पता ही नहीं चला कि यह शानदार कलाकर बुंदेलखंड का है. इस पर नामदेव जी ने कहा कि यह उनके स्वाभाव के कारण हुआ है क्योंकि उन्हें पब्लिकसिटी का कोई शौक नहीं था. लेकिन जब उनके इंटरव्यू हुए तो उन्होंने इसकी कीमत समझी.

बुंदेलखंडी भाषा बहुत ही खड़ी भाषा है, जिसके चलते इसे ज्यादा महत्व नहीं मिला. इस पर गोविंद नामदेव का कहना है कि बुंदेली भाषा बहुत मीठी और सुरीली भाषा है. प्रचलन न होने और फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट नहीं होने से ये ज्यादा बढ़ी नहीं. आने वाले समय में बुंदेलखंडी का अच्छा भविष्य दिख रहा है. बुदेलखंड़ी फिल्मों की काफी संभावनाएं हैं और इस पर काम हो रहा है, जिसका वो सपोर्ट भी कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आशीर्वाद सीरियल उनका पहला धारावाहिक था, जिसने उन्हें फेमस किया. इसी तरह पांच फिल्में बैंडिट क्वीन,विरासत,प्रेम ग्रंथ, सरफरोश, कच्चे धागे, सत्या और ओ माई गॉड फिल्में उनके दिल के करीब हैं.


दमोह। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर इन दिनों दमोह में है, जो राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में बच्चों को अभिनय की बारीकियां सिखा रहे हैं, नाम है गोविंद नामदेव. सागर में जन्मे गोविंद नामदेव फिल्मी जगत का एक ऐसा नाम है, जिसने सैकड़ों फिल्मों में किरदार निभाकर अपनी कला का लोहा मनवाया है. दमोह पहुंचे गोविंद नामदेव ने ईटीवी भारत से खास बात की और फिल्मी जगत और बुंदेली भाषा में फिल्मों की संभावना सहित कई विषयों पर बेबाकी से जवाब दिया.

बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव से खास बातचीत

नामदेव जी के बारे में बड़ी बात ये है कि बुंदेलखंड के लोगो को काफी समय तक पता ही नहीं चला कि यह शानदार कलाकर बुंदेलखंड का है. इस पर नामदेव जी ने कहा कि यह उनके स्वाभाव के कारण हुआ है क्योंकि उन्हें पब्लिकसिटी का कोई शौक नहीं था. लेकिन जब उनके इंटरव्यू हुए तो उन्होंने इसकी कीमत समझी.

बुंदेलखंडी भाषा बहुत ही खड़ी भाषा है, जिसके चलते इसे ज्यादा महत्व नहीं मिला. इस पर गोविंद नामदेव का कहना है कि बुंदेली भाषा बहुत मीठी और सुरीली भाषा है. प्रचलन न होने और फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट नहीं होने से ये ज्यादा बढ़ी नहीं. आने वाले समय में बुंदेलखंडी का अच्छा भविष्य दिख रहा है. बुदेलखंड़ी फिल्मों की काफी संभावनाएं हैं और इस पर काम हो रहा है, जिसका वो सपोर्ट भी कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आशीर्वाद सीरियल उनका पहला धारावाहिक था, जिसने उन्हें फेमस किया. इसी तरह पांच फिल्में बैंडिट क्वीन,विरासत,प्रेम ग्रंथ, सरफरोश, कच्चे धागे, सत्या और ओ माई गॉड फिल्में उनके दिल के करीब हैं.

Intro:ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू गोविंद नामदेव

बॉलीवुड के स्टार विलन गोविंद नामदेव पहुंचे दमोह

ईटीवी भारत से की गोविंद नामदेव ने अनेक विषयों पर बात

Anchor. बॉलीवुड के स्टार विलन गोविंद नामदेव का एक कार्यक्रम में दमोह आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से सीधी बात की. साथ ही अनेक विषयों पर सवालों के जवाब भी दिए. विशेष रुप से बुंदेलखंड में फिल्म में बनाए जाने की संभावना बुंदेली भाषा का प्रयोग एवं उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों के विषय में बेबाकी से जवाब दिए.


Body:Vo. फिल्मी दुनिया में गोविंद नामदेव एक जाना माना नाम है. बुंदेलखंड के लोगों के लिए वे अपने यहां के कलाकार हैं. जिन्होंने मुंबई की फिल्मी दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है. हालांकि गोविंद नामदेव विलेन के रूप में ही सामने आते हैं. लेकिन आम जीवन में भी एक हीरो की तरह है. ईटीवी भारत ने जब उनसे बुंदेलखंड की संस्कृति पर फिल्मों की के निर्माण की बात की तो उनका कहना था कि इस पर काम हो रहा है, और वे उसको सपोर्ट भी कर रहे हैं. गोविंद नामदेव का यह भी कहना था कि बुंदेली भाषा मीठी भाषा है और इस पर काम होना आवश्यक है. उन्होंने अपनी प्रमुख फिल्मों के साथ धारावाहिक के विषय में भी जानकारी दी. साथ ही कहा कि वे फिल्में फिल्मी दुनिया की खास फिल्में है.

one2one - गोविंद नामदेव फिल्मी कलाकार


Conclusion:Vo. राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला को संबोधित करने आए गोविंद नामदेव से ईटीवी भारत ने बातचीत की. साथ ही फिल्मी दुनिया में बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के लिए संभावनाओं के विषय में भी चर्चा की. गोविंद नामदेव का कहना था कि वे इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. निश्चित ही आगामी दिनों में इसके सुखद परिणाम सामने होंगे

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.