दमोह। कोरोना संक्रमण नए-नए रूप में लगातार सामने आ रहा है. जितनी बार इसका स्ट्रेन बदल रहा है, वह पहले से और भी अधिक घातक होता जा रहा है. कोरोना की इसी चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने सभी शहरों में लॉकडाउन लगाया हुआ है. लगातार डॉक्टर्स और सरकार एडवाइजरी जारी कर लोगों को इस महामारी से बचने और निपटने के लिए समझाइश दे रहे हैं. बाजार बंद हैं. हर गली चौराहे पर पुलिस बल तैनात है. लगातार सख्त कार्रवाई भी हो रही हैं. इन सब के बाद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.
क्या रखें सावधानी
शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय त्रिवेदी कहते हैं कि तीसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. लोगों को चाहिए कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें यदि किसी कार्य से बाहर जाना ही है तो मुंह पर मास्क लगाकर रखें. कम से कम 6 से 8 फीट की दूरी लोगों से बनाकर रखें. किसी के प्रत्यक्ष संपर्क में न आएं. लगातार हाथ साबुन से धोते रहें या घर के बाहर हैं तो सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. किसी भी तरह की सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं. अपने आप को अन्य लोगों और परिवार के सदस्यों से अलग कर लें. ऐसा करने से कोविड पॉजिटिव होने पर भी आप दूसरों तक संक्रमण फैलने से रोक सकते हैं. जब तक पूरी तरह स्वस्थ न हों, तब तक सभी से दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा वैक्सीनेशन भी जरूर करवाएं.सार्वजनिक कार्यक्रम घर में या बाहर करने से बचें. तभी कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
लोग लॉकडाउन का पालन तो कर रहे हैं, लेकिन सरकार की जो एक निश्चित गाइडलाइन हैं उसे मानने में कहीं न कहीं चूक कर रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेडिकल स्टोर पर भी दवा लेने वालों की भीड़ देखी जा रही है. लोग मुंह पर मास्क तो लगाते हैं. सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. जिससे लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो रहा है. यह एक बड़ी चूक है जो घटते हुए पॉजिटिव केसों की संख्या को फिर से बढ़ा सकती है. इसके साथ ही शादी विवाह में भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे.जिससे खतरा बढ़ गया है.
कोविड 19 गाइडलाइन के पालन की अपील
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य कहते हैं कि सभी लोग मिलकर कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को समझाइश दी जा रही है. गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. कहीं-कहीं सख्त कार्रवाई भी की जाती है. लोगों को बाजार खुलने के समय सुबह 7 से 11 के बीच आवश्यकता होने पर ही घर से निकलना चाहिए. और जो गाइडलाइन है उसका विशेष रूप से पालन करना चाहिए. यदि परिवार या आस पड़ोस में कोई बीमार है या संक्रमित है तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और अपने आपको होम आइसोलेट कर लेना चाहिए.
रखेंगे सावधानी तो कोरोना से जीतेंगे जंग
प्रसिद्ध रंगकर्मी और समाजसेवी राजीव अयाची कहते हैं कि दूसरी लहर भारत में आ चुकी है और तीसरी लहर की चेतावनी वैज्ञानिक दे चुके हैं, जो कि बच्चों के लिए बहुत ही घातक है. अभी तक लाखों लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं. कोरोना से हमें डरना नहीं है लेकिन यह जनजागृति, संवेदना और सावधानी का विषय है. हम प्रॉपर गाइडलाइन का पालन करें. मास्क लगाएं, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें, तभी इससे हम जीत सकते हैं