दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के सूखा गांव के खेत में अज्ञात युवक का नरकंकाल मिला है , खेत मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
सायोबीन के खेत में मिला नरकंकाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी - सनसनी
दमोह जिले के सूखा गांव के एक सोयाबीन के खेत में अज्ञात युवक का नरकंकाल मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले कि जांच शुरु कर दी है
नरकंकाल मिलने से फैली गांव में सनसनी
दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के सूखा गांव के खेत में अज्ञात युवक का नरकंकाल मिला है , खेत मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Intro:ग्राम सूखा मे नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी
सोयाबीन के खेत मे मिला अज्ञात युवक नर कंकाल,
कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,
कटाई के दौरान पर मज़दूरों की पड़ी थी नज़र, पुलिस को दी इत्तेला.Body:एंकर- दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सूखा गांव के एक खेत मे अज्ञात युवक का हर कंकाल मिलने से अफ़रातफ़री का माहौल निर्मित हो गया, युवक कौन है और इसकी मौत के पीछे क्या राज़ है यह बात फिलहाल पहेली बना हुआ है।
खेत मे लगी सोयाबीन की कटाई करते वक्त खेत मे काम करने वाले मजदूरों की नज़र अचानक ही बीच खेत मे पड़ी हड्डियों पर पड़ी जब मज़दूरों ने करीब जाकर देखा पास पड़े जूते कपड़े और अन्य चीजों से अंदाज़ा लगाया कि यह हड्डियां किसी इंसान की है। डरे सहमे मज़दूरों ने खेत के मालिम को बताया उसके बाद खेत के मालिक द्वारा 100 डायल पर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
Conclusion:वीओ- जानकारी के मुताबिक युवक की मौत करीब 2 से ढाई महीने पहले हुई है, जिससे शव कंकाल में बदल गया, म्रतक कौन है कहां का है और इसकी मौत की मुख्य वजह क्या यह सब पुलिस के लिए पहेली बना है, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी समेत एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. किरण से भी पहुचीं और मौके पर जांच की।
वाईड- आर पी कुसमाकर थाना प्रभारी पथरिया
सोयाबीन के खेत मे मिला अज्ञात युवक नर कंकाल,
कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,
कटाई के दौरान पर मज़दूरों की पड़ी थी नज़र, पुलिस को दी इत्तेला.Body:एंकर- दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सूखा गांव के एक खेत मे अज्ञात युवक का हर कंकाल मिलने से अफ़रातफ़री का माहौल निर्मित हो गया, युवक कौन है और इसकी मौत के पीछे क्या राज़ है यह बात फिलहाल पहेली बना हुआ है।
खेत मे लगी सोयाबीन की कटाई करते वक्त खेत मे काम करने वाले मजदूरों की नज़र अचानक ही बीच खेत मे पड़ी हड्डियों पर पड़ी जब मज़दूरों ने करीब जाकर देखा पास पड़े जूते कपड़े और अन्य चीजों से अंदाज़ा लगाया कि यह हड्डियां किसी इंसान की है। डरे सहमे मज़दूरों ने खेत के मालिम को बताया उसके बाद खेत के मालिक द्वारा 100 डायल पर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
Conclusion:वीओ- जानकारी के मुताबिक युवक की मौत करीब 2 से ढाई महीने पहले हुई है, जिससे शव कंकाल में बदल गया, म्रतक कौन है कहां का है और इसकी मौत की मुख्य वजह क्या यह सब पुलिस के लिए पहेली बना है, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी समेत एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. किरण से भी पहुचीं और मौके पर जांच की।
वाईड- आर पी कुसमाकर थाना प्रभारी पथरिया
Last Updated : Oct 13, 2019, 9:48 AM IST