दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेताओं के पुत्रों के बीच पुशअप चैलेंज चल रहा है. इस चैलेंज को लेने और पूरा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उनके पुत्र और नाती का एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में अभिषेक भार्गव ने फिट रहने का चैलेंज दिया है. वीडियो में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उनके पुत्र अभिषेक भार्गव और नाती पुश-अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस चैलेंज पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भी स्वीकार किया है. सिद्धार्थ मलैया भाजपा जिला कार्यालय की छत पर पुश-अप करते हुए नजर आ रहे हैं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.