दमोह। जिले के जबेरा नगर में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद से लोगों में दहशत है. वहीं नगर में कल से ही लोगों की आवाजाही में कमी देखने को मिली है. नगर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोग घर से ही बाहर कम निकलने लगे थे. वही व्यापारियों ने सर्व सहमति से शुक्रवार को टोटल लॉकडाउन रखा था जो कि सफल रहा.
![silence is spreading in town](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-damoh-mayankjain-lockdown_25072020084925_2507f_1595647165_837.jpg)
नगर के हर व्यापारी ने बंद का समर्थन किया. नगर के चारों ओर सभी चौराहों और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. पॉजिटिव केस मिलने के बाद ग्राम पंचायत लगातार लोगों को लाउड स्पीकर के जरिए जागरूक करने में लगे हैं. साथ ही तहसीलदार अरविंद यादव और थाना प्रभारी कमलेश तिवारी के अथक प्रयासों से लोगों मे जागरूकता भी आई है.
नगरवासी इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग सहित शासन के सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. वही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी किल कोरोना अभियान के तहत डॉ डी के राय के निर्देशन में एएनएम, और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया के निदेशन में समस्त आगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सर्वे कर, परिवार में कोरोना लक्षणों से युक्त मरीजो की सैंपलिंग करवा रही हैं. लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण में दी जा रही सेवाओं की सराहना की है.