दमोह। जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है. दमोह जिले के दो अस्पतालों से 3 पॉजिटिव मरीजों को जहां डिस्चार्ज किया गया, वहीं हटा अस्पताल से 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. आज जिले में कुल 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि लगातार मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है. ऐसे में आगामी दिनों में और भी मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा. यह सभी मरीज हटा के पेशेंट हैं, जो एक ही परिवार के हैं.
दमोह में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसी तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसी सिलसिले में दमोह जिला अस्पताल से जहां 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं हटा से 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
शाम के वक्त इन मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के बाद इन्हें इनके घर भेजा गया है. यह मरीज हटा के एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो कोरोना पॉजिटिव हुए थे. ऐसे में अब और भी मरीजों के ठीक होने की उम्मीद बढ़ गई है. दमोह में अभी तक जितने भी मरीज आए हैं उन सभी मरीजों को ठीक किया जा चुका है. ऐसे हालात में दमोह जिले में सभी मरीजों के सिलसिलेवार ठीक होने का क्रम जारी है जिसमें आज 7 मरीज ठीक हो चुके हैं.