दमोह। सुशासन अभियान के तहत हो रही कार्रवाई को लेकर हिनोता कला के हायर सेकेंडरी स्कूल का अतिक्रमण हटाया जाना है. जिसके विरोध में स्कूल की जमीन पर काबिज अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम बंगला पहुंचकर एसडीएम से अतिक्रमण नहीं हटाने का अनुरोध किया और अपनी पीड़ा सुनाई.
शुक्रवार रात 9 बजे हिनोता कला के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की जमीन में काबिज सभी अतिक्रमणकारी अपने परिवार सहित एसडीएम बंगले पर इकठ्ठे हुए. यहा उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया. साथ ही एसडीएम राकेश मरकाम से अतिक्रमणकारियों ने अपनी पीड़ा जाहिर कि और कहा कि वे सभी स्कूल से 500 मीटर दूर करीब 10 वर्षों से रह रहे हैं. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं.
उन्होंने कहा कि वह सब मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर छुपाने तक दूसरी जगह नहीं है.अतिक्रमणकारियों की बातें सुनने के बाद हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे तहसीलदार पटवारी से इस संबंध में बात कर कोई हल निकालेंगे. जिसके बाद सभी अतिक्रमणकारी घर वापस लौटे.
दरअसल हिनोता कला की हायर सेकेंडरी स्कूल की 8.5 एकड़ जमीन में रहने वाले करीब 25 अतिक्रमणकारियों को राजस्व की टीम ने चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने का दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. सभी को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाएगा.