दमोह। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र पर्व के प्रमुख समारोह के दौरान कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री गोविंद राजपूत ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया.
कमलनाथ सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दमोह जिला मुख्यालय पर पहली बार ध्वजारोहण किया. बीजेपी सरकार के दौरान लगातार स्थानीय मंत्री ध्वजारोहण करते थे. लेकिन सरकार बदलते ही 26 जनवरी और15 अगस्त को कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया था. लेकिन इस बार मध्यप्रदेश शासन से जारी की गई सूची में तत्कालीन कलेक्टर को ही ध्वजारोहण करना था, लेकिन 2 दिन पहले शासन से संशोधित सूची जारी किए जाने के बाद शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.