ETV Bharat / state

व्यापारी संघ अध्यक्ष के खिलाफ रैकवार समाज ने खोला मोर्चा - रैकवार समाज

युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने रैकवार समाज के एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाने संबंधी एक शिकायत के बाद रैकवार समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए.

Rackwar society opened a front against the traders union president
व्यापारी संघ अध्यक्ष के खिलाफ रैकवार समाज ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:46 PM IST

दमोह। युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव के विरोध में रैकवार समाज के सैकड़ों लोग एकाएक अपना कारोबार छोड़कर कोतवाली पहुंच गए. समाज के लोगों ने पहले तो पुलिस अधीक्षक का इंतजार किया, लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर वह पैदल मार्च करते हुए एसपी ऑफिस पहुंच गए. जहां रैकवार मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने आरोप लगाया कि व्यापारी संजय यादव द्वारा समाज के लोगों पर आए दिन जबरन झूठे प्रकरण दर्ज कराए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से करोड़ों रुपए की जमीनों पर कब्जा किया गया है और गुंडागर्दी की जाती है, जिससे समाज के लोग परेशान हैं.

  • एसपी ने टीआई को लगाई फटकार

एसपी हेमंत चौहान ने टीआई एचआर पांडे को फटकार लगाते हुए तुरंत ही मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाए और यदि शिकायत झूठी पाई जाती है. तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

  • क्या है मामला ?

दरअसल चरयाई बाजार से मीट मार्केट हटाने संबंधी याचिका पर हाई कोर्ट ने मीट मार्केट हटाने का आदेश दिया था. जिसके बाद व्यापारी मनीष मलैया पर कातिलाना हमला कर दिया गया था. जिसके विरुद्ध मांझी समाज और मीट व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. इसी संबंध में व्यापारी संजय यादव ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए थे और कलू रैकवार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह बवाल मचा हुआ है.

दमोह। युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव के विरोध में रैकवार समाज के सैकड़ों लोग एकाएक अपना कारोबार छोड़कर कोतवाली पहुंच गए. समाज के लोगों ने पहले तो पुलिस अधीक्षक का इंतजार किया, लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर वह पैदल मार्च करते हुए एसपी ऑफिस पहुंच गए. जहां रैकवार मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने आरोप लगाया कि व्यापारी संजय यादव द्वारा समाज के लोगों पर आए दिन जबरन झूठे प्रकरण दर्ज कराए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से करोड़ों रुपए की जमीनों पर कब्जा किया गया है और गुंडागर्दी की जाती है, जिससे समाज के लोग परेशान हैं.

  • एसपी ने टीआई को लगाई फटकार

एसपी हेमंत चौहान ने टीआई एचआर पांडे को फटकार लगाते हुए तुरंत ही मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाए और यदि शिकायत झूठी पाई जाती है. तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

  • क्या है मामला ?

दरअसल चरयाई बाजार से मीट मार्केट हटाने संबंधी याचिका पर हाई कोर्ट ने मीट मार्केट हटाने का आदेश दिया था. जिसके बाद व्यापारी मनीष मलैया पर कातिलाना हमला कर दिया गया था. जिसके विरुद्ध मांझी समाज और मीट व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. इसी संबंध में व्यापारी संजय यादव ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए थे और कलू रैकवार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह बवाल मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.