दमोह। देश के प्रख्यात कव्वाल चांद कादरी जिले के हिंडोरिया में महान सूफी हजरत महबूब शाह रहमत तुल्लाह अलैह के वार्षिक 80वां उर्स मे शामिल होने के लिए पहुंचे, यहां पर उन्होंने देश की महान हस्तियों के साथ कव्वाली के दौरान बिताए पलों को ईटीवी भारत के साथ सांझा किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति द्वय ज्ञानी जेल सिंह, प्रणव मुखर्जी सहित तमाम आला नेताओं को अपनी कव्वालियों से मोहित किया था.(Qawwal Chand Qadri in Damoh)
पीएम भी हुए थे भावुक: कव्वाल चांद कादरी उन कव्वालों में से हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने जब देश भक्ति की कव्वली पेश की तो प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए थे. आइए अपको बताते हैं क्या थी वो शायरी-
"लहू अपना दे दूं चमन के लिए,
मेरी जान जाए वतन के लिए.
जो सरहद पे मुझको शहादत मिले,
तिरंगा उड़ाना कफ़न के लिए."
'हिंदुस्तान' पर विवादित बयान देने वाला कव्वाल को जेल भेजा गया, गृहमंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई
मोहब्बत वाले हैं दमोह के लोग: चांद क़ादरी आगे कहते हैं जो हमारे देश में सूफी संतों के दरबार हैं, वो सभी धर्मों की आस्था का केन्द्र हैं. उन्होंने कहा "दमोह के लोग काफी अच्छा कलाम सुनने वाले लोग हैं, यहां के लोग बहुत मोहब्बत करते हैं."