दमोह। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर दमोह पहुंचे. इस दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर सवाल किया गया, तो प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह की निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
इस दौरान प्रहलाद पटेल मूकबधिर स्कूल और वृद्धाआश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने मूकबधिर बच्चों के साथ केक काटते हुए पीएम मोदी का जन्मदिन भी मनाया. बता दे कि बीजेपी की गाइडलाइन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भगवा को लेकर विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं. भगवा पहनकर दुष्कर्म हो रहे हैं. मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं.