ETV Bharat / state

पुलिस ने दिखाई मानवता, पैदल जा रहे मजदूरों को अपने वाहनों से भेजा घर

मजदूरी कर अपने घर को जा रहे पैदल मजदूरों को पुलिस ने अपने वाहन से भेजा है, जैसे इस बात का पता चला तो पुलिस ने अपने वाहनों से उनको घर तक पहुंचाया.

Police showed humanity
पुलिस ने दिखाई मानवता
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 2:53 PM IST

दमोह। जिले की नोहटा थाना पुलिस ने मानवता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया है. सागर जिले के रोन कुमरई गांव से कटाई कर अपने गांव मझौली पैदल जा रहे मजदूरों को नोहटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी बनवार चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बाहन कर उनको घर भेजा.

पुलिस ने दिखाई मानवता

बता दें कि करीब 45 मजदूर बांसा के समीप रोन कुमरई में लगभग 2 हफ्ते तक कटाई कर वापस मझौली जा रहे थे. लेकिन जिले में लगे कर्फ्यू के कारण गरीब मजदूरों को घर वापस जाने के लिए बाहन नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से गरीब मजदूर रोन कुमरई गांव से बुधवार को पैदल ही अपने गांव की तरफ निकले. जैसे ही मजदूर अभाना के समीप पहुंचे जिसकी सूचना नोहटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी को मिली उन्होंने ये मदद की.

मजदूरों ने बताया कि हम लोग कटाई करके गांव वापस लौट रहे थे कोई वाहन नहीं चलने से पैदल ही घर को आ रहे थे तभी नोहटा पुलिस को पता चला तो उन्होंने हम लोगों की मदद की और अपने वाहन से घर भेज दिया.

दमोह। जिले की नोहटा थाना पुलिस ने मानवता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया है. सागर जिले के रोन कुमरई गांव से कटाई कर अपने गांव मझौली पैदल जा रहे मजदूरों को नोहटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी बनवार चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बाहन कर उनको घर भेजा.

पुलिस ने दिखाई मानवता

बता दें कि करीब 45 मजदूर बांसा के समीप रोन कुमरई में लगभग 2 हफ्ते तक कटाई कर वापस मझौली जा रहे थे. लेकिन जिले में लगे कर्फ्यू के कारण गरीब मजदूरों को घर वापस जाने के लिए बाहन नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से गरीब मजदूर रोन कुमरई गांव से बुधवार को पैदल ही अपने गांव की तरफ निकले. जैसे ही मजदूर अभाना के समीप पहुंचे जिसकी सूचना नोहटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी को मिली उन्होंने ये मदद की.

मजदूरों ने बताया कि हम लोग कटाई करके गांव वापस लौट रहे थे कोई वाहन नहीं चलने से पैदल ही घर को आ रहे थे तभी नोहटा पुलिस को पता चला तो उन्होंने हम लोगों की मदद की और अपने वाहन से घर भेज दिया.

Last Updated : Mar 27, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.