दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार रोको-टोको अभियान चला रही है. इस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.
जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों को कई बार कर्फ्यू का पालन करने को कहा गया, लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. दुकानों को खोलकर सामान बेचने का काम लगातार कर रहे हैं, भीड़ इक्ट्ठा कर रहे हैं. इसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, जारी है कार्रवाई
रोको टोको अभियान के दौरान टीआई मनीष मिश्रा ने कहा कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी दुकान से ग्राहक सामान ले जाते हुए मिला, तो दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.