दमोह। जिले के अस्पताल में मरीजों के परिजनों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट के मामले के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल का निरीक्षण किया है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन अब पुलिस की सुरक्षा में रखी गई है. जिला अस्पताल के आक्सीजन स्टोर रूम को पुलिस के जवानों की सुरक्षा से लैस कर दिया है.
अब MP को हर रोज केंद्र सरकार से मिलेगी 643 टन ऑक्सीजन
- जिला कलेक्टर के आदेश
दरअसल, दमोह के जिला अस्पताल में बीते दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने पर मरीजों के परिजन उन पर टूट पड़े थे, जिसके बाद अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गई थी. जिसके बाद अब पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जबलपुर से आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर रूम में रखे जा रहे हैं. जिला अस्पताल में बिगड़ते हालातों के बीच जिला कलेक्टर तरुण राठी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया था और खुद स्टोर रूम के साथ-साथ अस्पताल की स्थिति का मुआयना किया था. इस दौरान कलेक्टर से मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी की बात कही है, जिस पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि मरीजों को सही समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए.