दमोह। जिले के मडियादो गांव में वन परिक्षेत्र से एक अजगर पहुंच गया, जिससे दहशत का माहौल बन गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ने में सफलता पाई.
दरअसल, मडियादो थाना अंतर्गत बाजार इलाके में लोगों ने एक पेड़ पर करीब 10 फीट लंबे अजगर को देखा. जिसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
बफर जोन का इलाका बढ़ने के बाद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस गांव में एक सप्ताह के अंदर अजगर निकलने का ये तीसरा मामला है. जिसके चलते लोगो में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा की मांग करने लगे हैं.