ETV Bharat / state

आवास आवंटन के दौरान पंडाल में लगी आग - Damoh

हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आवास आवंटन के दौरान पंडाल में आग लग गई. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई.

stampede caused by fire in Pandal
पंडाल में लगी आग
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:15 PM IST

दमोह। जिले में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान पंडाल में आग लग गई. आग लगते ही यहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं हाईटेंशन लाइन के तार टूट गए. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.

  • शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग

सोमवार को सैकड़ों लोग आवास लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंडाल के नीचे बैठे थे. इसी दौरान हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने लगा. अचनक एक तार पंडाल में टूट कर गिर गया. जिससे पर्दों में आग लग गई. तेज हवा के झोके की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. इस दौरान वहां बैठे लोगों में भगदड़ मच गई

  • दमकल की मदद से बुझाई गई आग

आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह रही कि कोई व्यक्ति आग और करंट की चपेट में नहीं आया. आग बुझने के बाद दोबारा लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई.

374 लोगों को मिला आवास

लॉटरी प्रक्रिया के तहत एलआईजी आवासों का आवंटन किया गया. एलआईजी के 390 पंजीयन हुए थे. आवास आवंटन में लगातार हो रही देरी के कारण 16 लोगों ने अपनी जमा राशि वापस ले ली. जिसके बाद आज 374 लोगों को आवास आवंटित किए गए.

साल 2016 में आवासों का हुआ था पंजीयन

आवास पंजीयन कराने वाले लोगों ने बताया कि 2016 में आवासों का पंजीयन कराया था. आवास निर्माण प्रक्रिया एवं आवंटन के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन 5 साल आवास आवंटन प्रक्रिया पूरी हो पाई. हाउसिंग बोर्ड की संपदा अधिकारी एनके अहिरवाल ने बताया कि निर्माण में देर होने के कारण आवंटन में देर हुई. इसके अलावा इस साल कोरोना काल के कारण काम शुरू नहीं हो सका था. जिससे तय समय पर आवंटन नहीं हो पाया.

दमोह। जिले में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान पंडाल में आग लग गई. आग लगते ही यहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं हाईटेंशन लाइन के तार टूट गए. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.

  • शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग

सोमवार को सैकड़ों लोग आवास लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंडाल के नीचे बैठे थे. इसी दौरान हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने लगा. अचनक एक तार पंडाल में टूट कर गिर गया. जिससे पर्दों में आग लग गई. तेज हवा के झोके की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. इस दौरान वहां बैठे लोगों में भगदड़ मच गई

  • दमकल की मदद से बुझाई गई आग

आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह रही कि कोई व्यक्ति आग और करंट की चपेट में नहीं आया. आग बुझने के बाद दोबारा लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई.

374 लोगों को मिला आवास

लॉटरी प्रक्रिया के तहत एलआईजी आवासों का आवंटन किया गया. एलआईजी के 390 पंजीयन हुए थे. आवास आवंटन में लगातार हो रही देरी के कारण 16 लोगों ने अपनी जमा राशि वापस ले ली. जिसके बाद आज 374 लोगों को आवास आवंटित किए गए.

साल 2016 में आवासों का हुआ था पंजीयन

आवास पंजीयन कराने वाले लोगों ने बताया कि 2016 में आवासों का पंजीयन कराया था. आवास निर्माण प्रक्रिया एवं आवंटन के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन 5 साल आवास आवंटन प्रक्रिया पूरी हो पाई. हाउसिंग बोर्ड की संपदा अधिकारी एनके अहिरवाल ने बताया कि निर्माण में देर होने के कारण आवंटन में देर हुई. इसके अलावा इस साल कोरोना काल के कारण काम शुरू नहीं हो सका था. जिससे तय समय पर आवंटन नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.