ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत - हटा थाना क्षेत्र

जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक में हुई टक्कर के चलते बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Clash between cars and bikes
कार और बाइक में भिड़ंत
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 2:04 AM IST

दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र में पन्ना मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार एक कार और बाइक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं कार चालक को हटा पुलिस ने हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर वार्ड निवासी महेश रैकवार पिता गिन्नू रैकवार उम्र 25 वर्ष अपने साथी राजेंद्र पिता मंजुआ अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी नयागांव के साथ बाइक पर सवार होकर दमोह जा रहा था. बताया जा रहा कि जब बाइक सवार अंगीठी ढाबा के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक चालक महेश रैकवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं दूसरा बाइक सवार राजेंद्र अहिरवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल हटा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हटा अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस के साथ एसडीओपी भावना दांगी ने मौके पर पहुंचकर कार चालक पाटन निवासी कमल लोधी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र में पन्ना मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार एक कार और बाइक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं कार चालक को हटा पुलिस ने हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर वार्ड निवासी महेश रैकवार पिता गिन्नू रैकवार उम्र 25 वर्ष अपने साथी राजेंद्र पिता मंजुआ अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी नयागांव के साथ बाइक पर सवार होकर दमोह जा रहा था. बताया जा रहा कि जब बाइक सवार अंगीठी ढाबा के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक चालक महेश रैकवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं दूसरा बाइक सवार राजेंद्र अहिरवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल हटा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हटा अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस के साथ एसडीओपी भावना दांगी ने मौके पर पहुंचकर कार चालक पाटन निवासी कमल लोधी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.