ETV Bharat / state

दमोह जिले की बड़ी उपलब्धि, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए देशभर में पहला स्थान - शिक्षा विभाग दमोह

दमोह जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए नीति आयोग ने देशभर में पहला स्थान दिया है. दमोह जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है. नीति आयोग ने ट्वीट कर दमोह को पहला स्थान दिया है.

damoh news
दमोह न्यूज
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:56 PM IST

दमोह। नीति आयोग के माध्यम से दमोह जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के प्रयोग करने के लिए पूरे देश में पहला स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद यह बात सामने आई है कि दमोह जिला इस साल जून तक हुए कार्यों के आधार पर पहले स्थान पर आया है. इस उपलब्धि के बाद दमोह के कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं.

तरुण राठी, कलेक्टर, दमोह

नीति आयोग ने दमोह जिले को पिछले साल पिछड़े जिलों में शामिल किया था. यही कारण रहा कि नीति आयोग के माध्यम से दमोह जिले में सभी क्षेत्रों में विविध कार्य करने के लिए एक योजना तैयार की गई . जिसके माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य आमजन के लिए सुविधाएं सहित अन्य विषयों पर कई योजनाएं जिले में संचालित की गई. ऐसे में दमोह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किए गए कार्य के साथ शिक्षा विभाग के अनेक ऐसे कार्य किए गए. जिसमें दमोह जिले को पहला स्थान हासिल हुआ.

बच्चों की पढ़ाई का स्तर सुधारा गया

शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए दमोह जिले में बच्चों को बोलो ऐप के माध्यम से पढ़ाने का काम शुरु किया गया. इसके साथ ही स्कूलों को नए तरीके से बनाने का काम किया गया. इसी आधार पर जो रिपोर्ट ऊपर पहुंचाई गई, उसमें दमोह जिला पहले पायदान पर आया है.

वही अन्य पायदान पर मध्य प्रदेश नहीं देश के अन्य राज्यों की जिले आए हैं. ऐसे में दमोह नहीं पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि नीति आयोग के माध्यम से किए गए कार्यों को देखते हुए दमोह जिले को पहला स्थान मिला है. दमोह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार के बाद यह पहली बड़ी उपलब्धि मिली है.

दमोह। नीति आयोग के माध्यम से दमोह जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के प्रयोग करने के लिए पूरे देश में पहला स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद यह बात सामने आई है कि दमोह जिला इस साल जून तक हुए कार्यों के आधार पर पहले स्थान पर आया है. इस उपलब्धि के बाद दमोह के कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं.

तरुण राठी, कलेक्टर, दमोह

नीति आयोग ने दमोह जिले को पिछले साल पिछड़े जिलों में शामिल किया था. यही कारण रहा कि नीति आयोग के माध्यम से दमोह जिले में सभी क्षेत्रों में विविध कार्य करने के लिए एक योजना तैयार की गई . जिसके माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य आमजन के लिए सुविधाएं सहित अन्य विषयों पर कई योजनाएं जिले में संचालित की गई. ऐसे में दमोह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किए गए कार्य के साथ शिक्षा विभाग के अनेक ऐसे कार्य किए गए. जिसमें दमोह जिले को पहला स्थान हासिल हुआ.

बच्चों की पढ़ाई का स्तर सुधारा गया

शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए दमोह जिले में बच्चों को बोलो ऐप के माध्यम से पढ़ाने का काम शुरु किया गया. इसके साथ ही स्कूलों को नए तरीके से बनाने का काम किया गया. इसी आधार पर जो रिपोर्ट ऊपर पहुंचाई गई, उसमें दमोह जिला पहले पायदान पर आया है.

वही अन्य पायदान पर मध्य प्रदेश नहीं देश के अन्य राज्यों की जिले आए हैं. ऐसे में दमोह नहीं पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि नीति आयोग के माध्यम से किए गए कार्यों को देखते हुए दमोह जिले को पहला स्थान मिला है. दमोह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार के बाद यह पहली बड़ी उपलब्धि मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.