दमोह। दमोह जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. क्योंकि यहां पर कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. यही कारण है कि, 20 तारीख से यहां पर बाजार को भी कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है. वहीं बाजार में आने वाले लोगों को संक्रमण के खतरे से मुक्त करने के लिए बाजार खोलने के पहले सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
दमोह नगर पालिका में 39 वार्ड हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 1 से 20 वार्ड तक के लोगों के लिए एवं दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक, 21 से 39 वार्ड के लोगों के लिए बाजार आने की अनुमति दी गई है. वही 2 से 3 बजे के मध्य एवं शाम को 7 बजे के बाद भी बाजार को सेनेटाइज किए जाने का काम नगर पालिका की टीम बखूबी कर रही है. जिससे नगर के लोगों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके.कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लगातार हाथ धोने जिसमें साबुन एवं अल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है. तो वहीं बाजारों गलियों को सेनेटाइज करने के लिए बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर का उपयोग हो रहा है.