ETV Bharat / state

MP Conversion Case पैसे देकर दंपत्ति को ईसाई धर्म में करवाया शामिल, NCW ने कार्रवाई के लिए DGP को लिखा पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्विटर के एक वीडियो को संज्ञान में लिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह के एक दंपत्ति ने पैसे के बदले ईसाई धर्म अपनाया था, वह लगातार चर्च जाते थे, लेकिन जब दंपति ने चर्च जाना बंद कर दिया तो धार्मिक नेता और उनके सहयोगी ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी और पहले दिए गए पैसे से 4 गुना पैसे की मांग की. NCW अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है.

family converted to christianity for money
पैसे देकर ईसाई धर्म में करवाया शामिल
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 9:24 PM IST

भोपाल/दमोह। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें दमोह में एक दलित जोड़े को एक धार्मिक समूह द्वारा पैसे के बदले कथित तौर पर ईसाई धर्म में परिवर्तित किए जाने पर एफआईआर के निर्देश दिये हैं. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी (धार्मिक नेता) और उसके समूह को हिरासत में लिया जाए.

पैसों के बदले ईसाई धर्म में किया परिवर्तित: आयोग ने एक बयान में कहा "NCW (राष्ट्रीय महिला आयोग) ने ट्विटर पर एक वीडियो देखा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह में एक दलित जोड़े को एक धार्मिक नेता और उसके लोगों द्वारा पैसे के बदले ईसाई धर्म में परिवर्तित किया गया था. जब दंपति ने चर्च जाना बंद कर दिया, तो धार्मिक नेता और उनके अनुयायियों ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी और पहले की तुलना में चार गुना अधिक पैसे की मांग की." इस मामले की शिकायत दंपति ने पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की''.

Indore में लव जिहाद के खिलाफ बजरंग दल का अभियान, होटलों और पार्कों में सर्चिंग, मुस्लिम युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग: आयोग ने घटना को लेकर संज्ञान लिया है, अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए कहा कि "आरोपों की पुष्टि होने पर तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी और उसके गिरोह को हिरासत में लिया जाए. इसके अलावा आयोग ने मामले में कार्रवाई न करने वाले लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आयोग ने दमोह जिला कलेक्टर से भी कहा है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए''.

भोपाल/दमोह। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें दमोह में एक दलित जोड़े को एक धार्मिक समूह द्वारा पैसे के बदले कथित तौर पर ईसाई धर्म में परिवर्तित किए जाने पर एफआईआर के निर्देश दिये हैं. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी (धार्मिक नेता) और उसके समूह को हिरासत में लिया जाए.

पैसों के बदले ईसाई धर्म में किया परिवर्तित: आयोग ने एक बयान में कहा "NCW (राष्ट्रीय महिला आयोग) ने ट्विटर पर एक वीडियो देखा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह में एक दलित जोड़े को एक धार्मिक नेता और उसके लोगों द्वारा पैसे के बदले ईसाई धर्म में परिवर्तित किया गया था. जब दंपति ने चर्च जाना बंद कर दिया, तो धार्मिक नेता और उनके अनुयायियों ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी और पहले की तुलना में चार गुना अधिक पैसे की मांग की." इस मामले की शिकायत दंपति ने पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की''.

Indore में लव जिहाद के खिलाफ बजरंग दल का अभियान, होटलों और पार्कों में सर्चिंग, मुस्लिम युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग: आयोग ने घटना को लेकर संज्ञान लिया है, अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए कहा कि "आरोपों की पुष्टि होने पर तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी और उसके गिरोह को हिरासत में लिया जाए. इसके अलावा आयोग ने मामले में कार्रवाई न करने वाले लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आयोग ने दमोह जिला कलेक्टर से भी कहा है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.