दमोह। मीडिया की सुर्खियों में हमेशा बनी रहने वाली पथरिया की महिला बसपा विधायक रामबाई अपने काम कराना भी बखूबी जानती हैं. उन्हें पता है कि किस मंत्री से कैसे काम स्वीकृत कराना है. ताजा मामला पथरिया विधानसभा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर कहा कि ''आप शीघ्र ही क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे कराएं और उन्हें शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाई जाए''. कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी कलेक्टर्स को प्रदेश के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के सर्वे कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. विशेष तौर से पथरिया विधानसभा का सर्वे कराने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कह दिया है. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्हें राहत राशि दी जाएगी''.
सड़कों के निर्माण की मांग की: इसके साथ ही विधायक रामबाई ने लंबे समय से पथरिया विधानसभा में उखड़ी पड़ी सड़कों के निर्माण की मांग की. विधायक ने कहा कि पथरिया विधानसभा की करीब 75 सड़कें काफी समय से उखड़ी हुई हैं जिससे लोग परेशान हैं, उन पर बैलगाड़ी भी ठीक से नहीं चल सकती है. इसलिए उन्हें बनाने के लिए आपने जो आदेश जारी किए हैं उसके लिए मैं आपका हृदय से धन्यवाद देती हूं. इस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा करते हुए चुटकी ली और कहा कि ''बहन आप अपनी विधानसभा में एक गड्ढा बताइए और मुझसे ₹1000 का इनाम ले जाइए''. इसके बाद कृषि मंत्री और पथरिया विधायक खिलखिला कर हंस पड़े.